इटखोरी (चतरा)।
चतरा पुलिस की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा को सलाम करते हुए एसपी सुमित अग्रवाल ने शुक्रवार को एक भव्य सम्मान समारोह में जिले के चुनिंदा अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया। इनमें सबसे खास नाम रहा—इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, जिन्हें उत्कृष्ट कार्य और निडर नेतृत्व के लिए विशेष रूप से सराहा गया।
इस अवसर पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन, राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार और कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस सिंह समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों को भी प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
एसपी ने कहा, “पुलिस बल का मनोबल बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। जब मेहनत और लगन की पहचान होती है, तो जिम्मेदारी निभाने का जज़्बा और दोगुना हो जाता है।”
सम्मान पाकर सभी अधिकारी और जवान और अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ जनता की सेवा में जुटने के लिए प्रतिबद्ध नजर आए।
Leave a comment