रामगढ़ जिले के पतरातु पीटीपीएस में आज झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री श्री योगेंद्र साव एवं बड़कागांव विधायक सुश्री अंबा प्रसाद जी के निर्देशानुसार एक दिवसीय पतरातू प्रखंड स्तरीय *चिंतन कार्यशाला सह वनभोज* कार्यक्रम को लेकर आज पतरातू पीटीपीएस विधायक आवासीय कार्यालय में विचार विमर्श एवं कार्यक्रम की तैयारी को लेकर तिथि निर्धारित किया गया। दिनांक 11-01-23 स्थान पीटीपीएस 5 नंबर रोड विधायक आवासीय कार्यालय में कार्यक्रम करने का स्थान निर्धारित किया गया।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं बड़कागांव विधायक सुश्री अंबा प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला एवं राज्य स्तरीय नेताओं का आगमन होना तय हुआ। पतरातू प्रखंड के तमाम कांग्रेश जनों से आग्रह है कि दिन बुधवार को समय 10:00 विधायक आवासीय कार्यालय पहुंचने का कष्ट करें एवं चिंतन कार्यशाला सह वनभोज कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने का कष्ट करें। मुख्य रूप से उपस्थित पतरातू प्रखंड अध्यक्ष सुजीत पटेल पतरातू प्रखंड विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह कोयलांचल विधायक प्रतिनिधि अमित साहू ,अंजन प्रसाद ,योगेंद्र सिंह खरवार ,संजीव सिंह ,जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
Leave a comment