
बीते 27 मई 2022 को लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में हुए सड़क दुर्घटना में सात जवानों की जान चली गई थी जिसमे हजारीबाग 32 वर्षीय संदीप कुमार पाल ने भी देश के नाम अमर बलिदानी कर गए थे। दूसरा पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वही समाजसेवी किशोरी राणा ने हजारीबाग के बेटे की स्मृति को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा अमर शहीद संदीप पाल क़ी तरह देश सेवा को समर्पित रहे हर युवा। अमर शहीद संदीप पाल के पिता अपने बेटों को याद करते हुए कहा कि मेरे बहादुर बेटे ने भारत मां की गोद को ही हमेशा से अपना घर माना और जीवन के अंतिम समय में भी इस गोद में समा गया। युगों युगों तक याद रखा जाने वाला उसके कृत्य ने हमारे परिवार वालों का सर गर्व से ऊंचा रखा है। मैं अपने जीते जागते संदीप का आरती उतार रहा हूं। कार्यक्रम स्थल पर, निशांत कुमार, पाल प्रदीप पाल, दीपू पाल, पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा, जिला ग्रामीण विकास समिति से सुनील कुमार, सचिदानंद पांडेय, राजकरण पांडेय, सभी पाल समाज के सदस्य गण उपस्थित थे।
Leave a comment