Jharkhand

ओएसिस स्कूल के छात्राओं ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा परिणाम में परचम लहराया, शानदार सफलता की अर्जित

Share
Oplus_131072
Share
Khabar365news
Oplus_131072

हजारीबाग शहर के कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने सत्र 2023-2024 सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की। इस परीक्षा में विद्यालय के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम काफी शानदार रहा। कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय में 95.2 % अंकों के साथ शमा परवीन ने प्रथम स्थान, 94.8 % अंकों के साथ शाहिना आज़मीन ने द्वितीय स्थान तथा 93.8 % अंकों के साथ आसिफ अहमद ने विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कला संकाय में हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने 94.2 % अंकों के साथ प्रथम, अलफिया जोएब ने 93.6% अंकों के साथ द्वितीय एवं दरक्शा सलीम ने 93 % अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वाणिज्य संकाय में 89% अंकों के साथ एस एम सबाहुल हक़ ने प्रथम स्थान, 87.4 % अंकों के साथ तानिया परवीन ने द्वितीय स्थान तथा 85 % अंकों के साथ सादिया परवीन ने विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने 90 % से अधिक अंक, 39 विद्यार्थियों ने 80 % से 90 % के बीच तथा 43 विद्यार्थियों ने 70 % से 80 % के बीच अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। ओएसिस स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर एहसान उल हक ने विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों में उम्मदा प्रदर्शन एवं शानदार सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि विद्यालय के सभी शिक्षकों ने टीम भावना के साथ अनुशासन और निरंतरता के साथ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री शब्बीर अहमद एवं कोषाध्यक्ष श्री तनवीर अहमद ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को काफी अद्भुत कहा। उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि वे विद्यालय के सिखाये मार्ग पर आगे बढ़े। उन्हें आगे भी ऐसे ही शानदार सफलता हासिल होगी। निश्चित ही वह सफलता की बुलंदियों को छुवेंगे। उन्होंने सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, विद्यालय के प्राचार्य डॉ एहसानुल हक एवं सभी शिक्षकों को दिया । उन्होंने कहा कि विद्यालय के माननीय प्राचार्य डॉ एहसान उल हक के नेतृत्व में विद्यालय लगातार आगे बढ़ रहा है। आज के परीक्षा परिणाम में कई कीर्तिमान गढ़ने वाले विद्यार्थियों में प्राचार्य का नेतृत्व एवं विद्यालय के कर्मठ शिक्षकों का मेहनत दिखा। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन हमेशा ही विद्यालय की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी रहेगा।

और साथ ही ओएसिस स्कूल के शत प्रतिशत ने विद्यार्थियों ने सत्र 2023-24 सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी शानदार सफलता अर्जित की। स्कूल के नंदू राणा ने 96.6 % अंक लाकर प्रथम स्थान, शीरीन याशीरा ने 95.4 % अंको के साथ द्वितीय स्थान, तथा आदित्य राज ने 94% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 16 विद्यार्थियों ने 90 % से अधिक अंक, 23 विद्यार्थियों ने 80 % से 90 % के बीच तथा 42 विद्यार्थियों ने 75 % से 80 % के बीच अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
JharkhandRanchi

रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

Khabar365newsरांची। दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रांची के बिरसा मुंडा...

BreakingJharkhandRanchi

शिबू सोरेन ने हम सबों को कहा अलविदा, एक और युग का हुआ अंत

Khabar365newsझारखंड आंदोलन के प्रणेता और वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन का निधन हो...

JharkhandRanchiरांची

सीमेंट लदा बारह चक्का वाहन हुटॉप मोड़ पाकर झरना पुलिया के पास बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त।।

Khabar365newsराशीद अंसारी खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के हुटॉप मोड़ से आगे पाकर...

CrimeJharkhandPakur

कई जगहों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि कार्रवाई के बाद भी खाद ऊंचे दामों पर बेची जा रही है।

Khabar365newsबिना अनुज्ञप्ति के बेची जा रही है खाद हिरणपुर (पाकुड़): प्रशासन के...