रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: रामगढ़ मुर्गा व्यवसाई फजलू खान के गुढ़ियारी बागी मुर्गा गोदाम चोर ने ताला तोड़कर लगभग ₹12000 नगद और लगभग 50 60 केजी मुर्गियां ले उड़े वही फजलु खान ने बताया कि इन दिनों चोरी की घटनाएं आए दिन घट रही है 3 महीनों में लगभग मेरे गोदाम में तीसरी बार चोरी हुई है लेकिन चोर का अभी तक पता नहीं लगा पाए प्रशासन उन्होंने कहा कि आम व्यवसाई सुरक्षित नहीं है क्या चैन की नींद सो पाएंगे व्यवसाय प्रशासन के रहते फजलु खान ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से हो रहा है रामगढ़ में चोरों का आतंक कभी रात्रि गश्ती में पीसीआर गाड़ी या पैंथर पुलिस को इधर देखा नहीं गया कब अंकुश लगाएगी प्रशासन कब सुकून चैन की नींद व्यवसाई सो पाएंगे मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का।
Leave a comment