रामगढ़ जिले के पतरातु न्यू मार्केट रोड नंबर 4 आजसू कार्यालय स्थित अज्ञात अपराधकर्मी ने कल एक व्यक्ति से देढ़ लाख रुपए का छीनतई कर घटनास्थल से फरार हो गए थे।जिसकी लिखित शिकायत आज भुक्तभोगी ने पतरातू थाना में दर्ज कराई है। जानकारी अनुसार हरेंद्र कुमार झा पिता स्वर्गीय जय नारायण झा पता पतरातू रेलवे गुमटी का रहने वाला है जो केइसी पेटी कांट्रेक्टर रेलवे में एकाउंट पद पर कार्यरत जो कंपनी के निजी काम से देढ़ लाख रुपए लेकर जा रहा जिस बीच पल्सर बाइक पर सवार घात लगाए अपराधकर्मी ने हरेंद्र कुमार झा के कंधे से बैग छीनतई कर देखते ही फूर हो गए। घटनाक्रम के बाद आज भुक्तभोगी ने पतरातू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। मौके पर पुलिस हर पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही ।
Leave a comment