सी सी एल के न्यू के बी पी कोतरे प्रोजेक्ट का भूमि पूजन मे ग्रामीण और प्रशासन आमने-सामने स्थिति गंभीर
Place: रामगढ़ /झारखंड
Anchor: रामगढ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत सी सी एल बसतपुर वासरी के समीप सी सी एल के न्यू प्रोजेक्ट के बी पी कोतरे प्रोजेक्ट का आज भूमि पूजन का कार्यक्रम कंपनी के द्वारा रखा गया था जिसमें ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन कल से ही जारी है ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी पहले ग्रामीणों से बात करें फिर भूमि पूजन का कार्यक्रम करें मौके पर रामगढ़ पुलिस हजारीबाग पुलिस पूरी बटालियन तैयारी के साथ मुस्तैद है सीसीएल के अला अधिकारी एवं रामगढ़ जिले के पूरे प्रशासनिक महकामा ग्रामीणों को समझाने बुझाने मे जुडी है स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है प्रशासन आज भूमि पूजन की पूरी तैयारी में है और दूसरी तरफ ग्रामीण हजारों की संख्या में विरोध में खड़े हैं आगे की स्थिति क्या होगा इसका पल पल का रिपोर्ट आप को मिलता रहेगा अभी तक ग्रामीणों के साथ सफल वार्ता नहीं हो पाई है
मांडू बसतपुर से मोहम्मद साबिर की रिपोर्ट
Leave a comment