रामगढ़ जिले के पतरातु थाना क्षेत्र में कल शनिवार की रात्रि पीटीपीएस स्थित न्यू मार्केट में अज्ञात चोरों द्वारा तीन दुकानों का एस्बेस्टस सीटा तोड़ कर नगद रुपए व समान की चोरी कर ली गई। न्यू मार्केट के व्यवसाई अवधेश साव की दुकान संतोष ड्रेसेस से लगभग ₹5000 रूपए एवं कुछ कपड़ा, मनोज ढींगरा की दुकान पीडी टैक्सटाइल्स के गल्ले में रखे ₹13700 व कुछ कपड़ों की चोरी की गई। साथ ही विश्वनाथ प्रसाद की दुकान विश्वनाथ पूजा भंडार से नगद लगभग ₹3000 गल्ले में रखें रुपयों की चोरी की गई। वहीं उपरोक्त चोरी की घटना के संबंध में व्यवसायियों ने पतरातू थाना में कार्रवाई करने को लेकर इसकी लिखित आवेदन दी है। वहीं क्षेत्र में ऐसी चर्चा है कि चोरी की ऐसी घटनाओं को देखकर व्यवसाई बुरी तरह से सहमें हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि न्यू मार्केट के व्यवसाई अब हताश और निराश नजर आ रहे हैं साथ ही उनका कहना है कि चोरी का सिलसिला अगर इसी तरह बदस्तूर जारी रहा तो क्षेत्र में हम व्यवसाय कैसे कर पाएंगे।
Leave a comment