रांची: झारखंड के सैनिक स्कूल तिलैया के नाम पर इन दिनों कई फर्जी विज्ञापनों की बाढ़ आई हुई है, जिससे अभिभावकों और छात्रों के बीच कंफ्यूजन और धोखाधड़ी का खतरा बढ़ गया हैं. इन फर्जी विज्ञापनों में एडमिशन के लिए मिलते-जुलते नामों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे स्कूल और भर्ती एजेंसियों के बीच भ्रम फैल रहा हैं. हाल ही में सैनिक स्कूल तिलैया से जुड़े कई फर्जी विज्ञापन सामने है, जिसमें वेबसाइट और ऑनलाइन एडमिशन के भी दावे किए जा रहे हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं को सावधान रहने की सख्त जरूरत है ताकि वो ऐसे फर्जी धोखाधड़ी से बच पाए.
Leave a comment