लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कई थाना के थाना प्रभारीयों को किया स्थानांतरण, किस्को थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में सुमन मिंज को बनाया गया
खबर 365 न्यूज़ लोहरदगा, सद्दाम खान की रिपोर्ट ✍️ ✍️
किस्को लोहरदगा:- जिले के किस्को प्रखंड के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र के देवदरिया पंचायत के अंतर्गत जोबाँग थाना में नव पदस्थापित थाना प्रभारी हर्षवर्धन कुमार सिंह नए थाना प्रभारी के रूप में प्रभार ग्रहण कर लिए हैं नव पदस्थापित थाना प्रभारी हर्षवर्धन कुमार सिंह निवर्तमान थाना प्रभारी गैलेन रजवार से प्रभार ग्रहण किया है इस दौरान नव पदस्थापित थाना प्रभारी को बुके देकर सम्मान तरीके से स्वागत किया गया जिसके बाद नव पदस्थापित थाना हर्षवर्धन कुमार सिंह ने कहा की पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय पदस्थापित कर अपराध को रोकथाम तथा क्षेत्र में शांति बहाल करना मेरा पहली प्राथमिकता होगी इसके अलावा पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर स्थापित करने की कोशिश की जाएगी इधर जोबाँग थाना से गैलेन रजवार को हटाकर पेशरार प्रखंड के हसीन वादियां में पेशरार थाना में पदस्थापित हेतु नए थाना प्रभारी के रूप में बनाकर भेज दिया गया है आपको बता दे की लोहरदगा पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त सभी अधिकारियों को अविलंब अपने-अपने नए पदस्थापन स्थान में योगदान करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है l
Leave a comment