रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान रामगढ़
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री मनीष जयसवाल जी के द्वारा हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल जी को बनाया गया, जिसके भाजपा कार्यकर्ताओं सहित समर्थकों ने नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल को बधाई दी और इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल के समर्थकों में हर्ष का माहौल भी देखा गया है। मौके पर नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल ने हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दिए गए दायित्व पद का में निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए अपने कर्तव्य ईमानदारी पूर्वक जनहित में काम करूंगा और सांसद फंड सहित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का हमारा प्राथमिकता होगा,और रामगढ़ जिला की समस्याओं से सांसद को रूबरू कराने एवं आम जनता के कार्यो को निष्पादन करना ही हमारा लक्ष्य होगा।
वहीं समर्थकों ने कहा कि हजारीबाग सांसद ने भारतीय जनता पार्टी व सामाजिक कार्य में सक्रिय रहने वाले पार्टी के नेता को प्रतिनिधि बनाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आमजनों को अपनी समस्या सांसद तक पहुंचाने में कोई परेशानी नही होगी और क्षेत्र विकास की गति भी तेज होगी।
Leave a comment