
हजारीबाग: 33 केवी डेमोटांड़ सबस्टेशन के मुख्य इनकमिंग लाइन में ब्रेकर लगाने का कार्य आज किया जाना प्रस्तावित है। इसी कारण 33 केवी मनीकशॉ और 33 केवी डेमोटांड़ दोनों ही सर्किट सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे।
इस तकनीकी कार्य के चलते बड़ी संख्या में क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र: बरकागांव प्रखंड, केरेदारी प्रखंड, डेमोटांड़, दारू, ताटीझरिया, झारपो, सिलवार, चर्चू प्रखंड सहित आसपास के इलाके।
ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि यह कार्य बिजली व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित व सुचारू बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जो ब्रेकर खराब था उसे बदलना अति आवश्यक था जिसके कारण लगातार बिजली में सुविधा देने में कठिनाईयां आती थी, उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और असुविधा के लिए खेद भी प्रकट किया है।
उपभोक्ताओं को सलाह है कि वे आवश्यक विद्युत कार्य पूर्व में ही निपटा लें तथा बिजली बाधित रहने की अवधि में सावधानी बरतें।
Leave a comment