शहर के शिवपुरी, लोहसिंघना, न्यू एरिया, रामनगर, शिवदयाल नगर, कुम्हार टोली, कदमा एवं विष्णुपुरी इलाके में सोमवार को रात 11 बजे से तीन बजे तक बिजली कटी रहेगी। इस दौरान लोहसिंघना फीडर से लोड कम करने अलग फीडर निकालने को लेकर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। अलग फीडर बनाने के लिए पोल गाड़े जाएंगे। साथ ही जर्जर तार, इन्सुलेटर आदि बदला जाएगा। यह जानकारी बिजली विभाग शहरी क्षेत्र के एसडीओ सुनील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि लोहसिंघना फीडर पर अधिक लोड रहने के कारण बार-बार ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है। आये दिन लोगों को बिजली की आंख मिचौली और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए लोहसिंघना फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए लोड कम करने अलग फीडर का निर्माण किया जा रहा है। बिजली विभाग ने शहर में दिन में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए रात्रि में मेंटेनेंस कार्य करने का निर्णय लिया है। लोहसिंघना और सदर थाना पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि उक्त अवधि के पहले अपना आवश्यक कार्य पूरा कर लें।
Leave a comment