जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगनगर में देर रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। स्वर्गीय गणेश शर्मा के घर में घुसे चोर पांच मोबाइल फोन, जेवरात और नगद समेत करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार, घटना रात 1.30 से 4 बजे के बीच घटी है। उस वक्त परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में गहरी नींद में सोए हुए थे। इसी बीच चोर बड़ी सफाई से घर में दाखिल हुए और कीमती सामान समेटकर निकल गये। सुबह जब घर वालों की नींद टूटी, तो दरवाजे खुले और सामान बिखरा पड़ा मिला। तभी परिवार को चोरी की भनक लगी। सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
स्व गणेश शर्मा के पुत्र सुजीत शर्मा और रंजीत शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि रात में कोई आवाज तक नहीं हुई। सुबह उठे तो देखा, सब कुछ बिखरा पड़ा है। चोरों ने बहुत सफाई से पूरी घटना को अंजाम दिया है। इधर, घटना के बाद पूरे बजरंगनगर मोहल्ले में दहशत और चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
Leave a comment