भुरकुंडा सीसीएल क्लोनी पटेलनगर भुरकुंडा स्थित श्री प्राचीन राधा-कृष्ण ठाकुर बाड़ी मंदिर में बीती रात्रि चोरों ने दान पेट्टी का ताला तोड़ उसमें रखे पैसे को उड़ा लिया। अहले सुबह जब सफाई के लिए किशोर यादव ने मंदिर खोला तो देखा कि दान पेट्टी के कुंडी को तोड़कर चोरो ने उसमें रखे दान के पैसे को उड़ा ले गये हैं। इस बावत मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना यादव व सचिव रामाकांत दुबे ने भुरकुंडा ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सूचना के बाद भुरकुंडा ओपी के जमींदार बिरेंद्र ओझा मंदिर पहुंच मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी बलवंत दुबे ने कहा कि यह काम नशेबाज, आसाजिक तत्वों का है। जो नशे करने के लिये चोरी का अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। समाज के लोग भी इस तरह के नशेड़ियों पर ध्यान दे और पुलिस को खबर करे। मालूम हो कि इससे पूर्व भी श्री प्राचीन राधा-कृष्ण ठाकुर बाड़ी में दो बार दान पेट्टी से चोरी हुई है।
Leave a comment