
आज दिनांक 02.05.2024 को नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल द्वारा सूचना भवन के सभागार कक्ष में बार एसोसिएशन , चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं बड़े मॉल के प्रतिनिधि के साथ बैठक आहूत की।बैठक में सहायक नगर आयुक्त बिपिन कुमार, नगर प्रबंधक राजीव रंजन, अर्पण इंदवार , प्रधान सहायक निरंजन सिंह , स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अम्बेसडर श्री अरुण कुमार वर्मा एवं विशाल मेगामार्ट, वी मार्ट, इजी बाई शॉपिंग मार्ट, अदित्य विजन , रिलायंस रिटेल स्मार्ट पॉइंट, स्वदेशी नेक्स्ट वस्त्रालय, विटू मॉल , ऐ के इंटरप्राइजेज, डोमिनोज़ पिज़्ज़ा, इंद्रलोक टावर, बाज़ार कोलकाता , सिटी लाइफ , सिटी प्लाजा , शांती कॉम्प्लेक्स ,नव भारत जागृति केंद्र, रोटरी क्लब ,सद्भावना ग्रुप, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधिगण आमंत्रित थे।
बैठक में शहर के गणमान्य एवं प्रबुद्धजनो ने शहरी मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेवारी ली और अर्बन ऐपथी को हराने का संकल्प लिया।
नगर आयुक्त ने उपस्थित सभी को मतदाता मार्गदर्शिका पुस्तिका भेंट की।उन्होंने वोटर हेल्पलाइन ऐप्प, सी विजिल ऐप्प ,हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी।नगर आयुक्त ने प्रबुद्धजनों से शिकायत सुनी एवं उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया।सभी ने 20 मई को मतदान करने एवं मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प एवं प्रतिज्ञा ली।
Leave a comment