रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान रामगढ़
रामगढ़ जिले के सिरका कौवा बेड़ा दामोदर नदी में डूसिरका कौवा बेड़ा दामोदर नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चियों की मौत हो गई, गांव में पसरा मातम बने से एक ही परिवार के तीन बच्चियों की मौत हो गई, घटना के बाद कौआबेड़ा में मातम का माहौल है, घटना के संबध में बताया जाता है की अनिल प्रजापति जो की पैसे से दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है की दो बेटियां छाया और सिमरन वहीं बबलू प्रजापति की बेटी तीनो दामोदर नदी में नहाने गई हुई थी जहा नहाने के दौरान तीनो की डूबने से मौत हो गई । तीनो एक ही परिवार की थी जिसमे दो सगी बहन थी घटना की जानकारी के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने नदी से निकल कर तत्काल उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया है जिसके बाद इलाके में शौक़ की लहर दौड़ गई।
Leave a comment