इच्छुक प्रतिभागी अस्पताल परिसर में कल सुबह 8 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
रामगढ़ जिले के सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के भुरकुंडा आदर्श क्षेत्रिय चिकित्सालय में कल 1 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमे डीएवी उरीमारी, डीएवी बरकाकाना, सहित कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न विधालय के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में सैंकड़ों लोगों ने आज अस्पताल परिसर में अपने अपने रजिस्ट्रेशन कराई है जो छात्र अभी तक अपना नाम रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं वो आज से सुबह 8 बजे तक अपने रजिस्ट्रेशन करा सकते। बताते चलें कि यह पेंटिंग प्रतियोगिता क्लास 1/5 और 6/10 तक दो भागों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।जिसकी जानकारी अस्पताल परिवार वालों द्वारा दी गई है। आपको बताते चलें की विश्व पर्यावरण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को उपहार और पौधे देकर सम्मानित किया जाएगा।इस प्रतियोगिता में बरका सयाल जीएम और उनकी पत्नी सहित डाक्टर एचके सिंह डॉ नदीम अनवर अन्य सीसीएल के अधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
Leave a comment