Jharkhand

लैपटॉप देकर टॉपर्स को किया गया सम्मानित

Share
Share
Khabar365news


फहीमा एकेडमी के प्रांगण में सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं के टॉपर्स के लिए सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया इसमें बतौर मुख्य अतिथि आईसेक्ट यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ प्रमोद कुमार नायक एसडीएम चतरा मुमताज अंसारी डीएसपी सीसीआर आरिफ इकराम पासवा के जनरल सेक्रेटरी तौफीक हुसैन तथा गुरुकुल एकेडमी के डायरेक्टर श्री जेपी जैन मौजूद थे
इस कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयं फहीमा प्राचार्य फरहा फातमी ने किया उन्होंने अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम उन बच्चों के लिए है जिन्होंने अपनी प्रिंसिपल कम दूसरी मां के मान सम्मान में चार चांद लगाते हुए सीबीएसई में उच्चतम प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए फहीमा प्राचार्य ने कहा कि जैसा कि उन्होंने अपने बच्चों से वायदा किया था की टॉपर्स को लैपटॉप देकर सम्मानित करेंगी और फहीम एकेडमी के होनहार गुदड़ी के लाल सानू कुमार जिन्होंने सीबीएसई दसवीं बोर्ड में 95.5% स्कोर किया उन्हें स्कूल प्रबंधन ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अभिभावक मौजूद थे उनकी यह उपस्थिति छात्र एवं छात्राओं के लिए आशीर्वाद से कम नहीं थी
इस कार्यक्रम का शुभारंभ आयो रे शुभ दिन आयो रे सुंदर नृत्य द्वारा किया गया फहीमा प्राचार्य ने मुख्य अतिथि वीसी श्री प्रमोद कुमार नायक तथा एसडीएम मुमताज अंसारी के हाथों 94% आकर उत्तीर्ण हुए छात्र हेमंत कुमार एवं पीयूष पांडे को टैब देकर सम्मानित किया अभिभावकों की आंखें भर आई उन्होंने प्राचार्य फरहा फातमी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अबे स्कूल के इस आशीर्वाद एवं सम्मान के लिए हृदय से उनका आभारी रहेंगे
स्कूल प्रबंधन ने दसवीं बोर्ड में 90% स्कोर करने वाले 15 बच्चों को स्मार्ट वॉच देते हुए कहां थी समय के महत्व को समझ कर उन्होंने जो अच्छा वक्त अपने गुरुओं को दिखाया है उसके लिए स्कूल उन्हें हमेशा याद रखेगा प्राचार्य फराह फातमी एवं सचिव अहमद अली द्वारा 12वीं साइंस के टॉपर निखिल शर्मा फरहीन आरा नसरीन नाज एवं मो जावाद को मोबाइल फोन पुरस्कार स्वरूप दिया तथा उन्हें इसका इस्तेमाल अपने भविष्य को उज्जवल करने मैं करने की सलाह दी इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा अनेक रंगारंग नृत्य पेश किए गए जिसके द्वारा मंच से समाज को कई तरह की सीख दी गई प्राचार्य ने कहा कि इस मंच द्वारा समाज को नारियों का सम्मान करने माता-पिता का आदर करने तथा हिंदू मुस्लिम एकता अखंडता बनाए रखने की सीख दी गई
मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि प्राचार्य फरहा फातमी का यह रूप मातृत्व यह ममता अपने छात्रों के लिए देखकर भी अभिभूत हैं स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चों को लैपटॉप टैब मोबाइल देकर उनके मनोबल उनकी मेहनत और सफलता को पुरस्कृत करने का यह तरीका काफी सराहनीय एवं अनोखा है इससे पीछे के सारे बच्चों में प्रतियोगिता की भावना बढ़ेगी पढ़ने की लालसा जागेगी प्राचार्य ने अपने संबोधन में अपनी पूरी फहीमा टीम को धन्यवाद दिया उनके सहयोग एवं मेहनत से ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक हसरत अली, मो बेलाल,के के चोपडा,अनूप पाठक, अब्दाल आलम, महताब आलम, राखी मिश्रा, गौतम कुमार, सालेहा परवीन, ओजान प्रवीण ,सोमनाथ सिंह ,मनोज मेहता, मोहम्मद सफीक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
BreakingCrimeJharkhandLohardagaSocialझारखंडब्रेकिंगलोहरदगा

धान कूटने के दौरान साड़ी फंसने से महिला पुनम कुमारी की मौत

Khabar365newsकुडू प्रखण्ड के पंचायत सलगी के गांव खम्हार में दर्दनाक हादसा, खबर...

BreakingCrimeJharkhandPakur

एएसआई को पेड़ में बांधकर बनाया बंधक

Khabar365newsदो एएसआई गम्भीर रूप से घायल दो आरोपी को पुलिस ने किया...

BreakingCrimeJharkhandRanchi

वेज की जगह नॉन-वेज चला गया पार्सल, सनक में ठोक दिया विजय को गोली, मौ’त

Khabar365newsरांची : राजधानी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वेज की...

BreakingJharkhandRanchiझारखंडब्रेकिंगरांची

पुलिस का ऑपरेशन क्लीन 22 चोरी की बाइक बरामद, 15 अपराधी दबोचे गए

Khabar365newsरांची: झारखंड के रांची स्थित नामकुम थाना पुलिस ने 15 अपराधियों को...