BreakingHazaribaghJharkhandझारखंडब्रेकिंगहजारीबाग

हजारीबाग में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के चार बच्चियों की तालाब में डूबकर मौत 

Share
Share
Khabar365news

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के झरदाग गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। एक ही परिवार की चार मासूम बच्चियां घर के पास बने तालाब में डूबकर जान गंवा बैठीं। बताया गया कि छठ महापर्व संपन्न होने के बाद सभी बच्चियां तालाब के किनारे खेलने गई थीं। खेलते-खेलते एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीनों भी पानी में उतर गईं, लेकिन चारों की ही डूबने से मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब लोग तालाब की ओर दौड़े, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चारों को किसी तरह बाहर निकाला गया और आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चियों की पहचान रिंकी कुमारी, रिया कुमारी, साक्षी कुमारी और पूजा कुमारी के रूप में हुई है। ये सभी सगी बहनें थीं। पूरे गांव में इस हादसे से गहरा शोक व्याप्त है। परिवार के लोग सदमे में हैं और गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन है। ग्रामीणों का कहना है कि यह परिवार हर वर्ष छठ पर्व बड़े उल्लास से मनाता था, लेकिन इस बार खुशियां मातम में बदल गईं।

घटना की जानकारी मिलते ही कटकमसांडी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग भेज दिया है। अंचल अधिकारी ने बताया कि प्रशासन शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है और आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों को तालाब या गहरे पानी के पास खेलने से रोकें, ताकि भविष्य में ऐसी हृदयविदारक घटनाओं से बचा जा सके। पूरे झरदाग गांव में सन्नाटा पसरा है और हर आंख नम है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
JharkhandpatratupatratuRamgarh

स्व. पवन सिन्हा एवं नबल सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2026 की चैंपियन बनी CISF की टीम

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु पीटीपीएस पतरातू में आयोजित स्व. पवन...