जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग के निर्देश पर राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय मंडई सदर, में आज *Integrated science and math lab* प्राप्त 22 विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों की मैन्युअल ट्रेनिंग आयोजित हुई । Master trainer बीआरपी बड़कागांव अभय कुमार काफी सहजता से इक्विपमेंट को दिखा दिखा कर प्रशिक्षण को सरल और सुगम बनाने का प्रयास किए , हजारीबाग में भारी बारिश के बावजूद 100% प्रतिभागी उपस्थित हुए। SRP जनार्दन प्रसाद वर्मा अपने विद्यालय के बेस्ट प्रैक्टिस को सभी शिक्षकों के साथ शेयर किया। प्रशिक्षण फ्रूटफुली संपन्न हुआ
Leave a comment