रामगढ़ जिले के चोरधरा पंचायत स्थित जर्जर सड़क और नाली नहीं होने से परेशान स्कूली छात्रों ने सड़क बनाने की मांग की। इस बीच मुखिया रामनरायण कुमार भी मौजूद थे। बताते चलें कि चोरधरा उत्क्रमित व प्राथमिक राजकीय मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को अपने घर से स्कूल पहुंचने में काफी परेशानी होती है। विशेष कर बारिश के दिनों में यहां परेशानी और भी बढ़ जाती है। स्कूल के जाने वाले सड़क पर बारिश का पानी जमा हो जाता है और पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। पूरे मामले पर चोरधरा पंचायत मुखिया रामनरायण कुमार ने कहा बढ़ते ट्रैफिक और विभिन्न कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इन दिनों बारिश का पानी सड़क के गड्ढों में भर गया है, इसके कारण वाहन चालक और स्कूली छात्र परेशान हैं। इस मामले को विधायक। सांसद। जिला प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए।
Leave a comment