
लोकल सेल में कोयला का क्वांटिटी, ट्रकों से स्पेसल लोडिंग के नाम से वसूली, शौचालय,हथियार से लैस सुरक्षा कर्मी की मांग किया।
खलारी : एनके एरिया ट्रक मालिकों एवं व्यवसायों ने एनके एरिया महाप्रबंधक संजय कुमार से मुलाकात कर चार सूत्री मांग पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से सभी डंप में कोयले की मात्रा बढाने एवं ट्रक ड्राइवर एवं कोयला व्यवसायियों की सुविधा लेकर दिया गया आवेदन। आवेदन में ट्रक एसोशिएशन ने महाप्रबन्धक से कोल डम्प में कोयला का क्वांटिटी बढ़ाना, एनके एरिया के हर कांटा घर में पेयजल और शौचालय का व्यवस्था करना, क्षेत्र के सभी कंटाघरों में हथियार बंद सुरक्षा गार्ड की तैनाती किया जाय, वही कांटा घर व डम्प यार्ड में स्पेशल लोडिंग और रेजींग के नाम पर ट्रैकों से नाजायज तरीके से वसूली को बंद करते हुये दोषियों पर कार्रवाई किया जाय। इस दौरान में संरक्षक राजन सिंह राजा,ट्रक ओनर एसोशिएशन तनवीर आलम,रूबी यादव,रंजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
Leave a comment