झारखंड स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा रांची में 23-27 अगस्त तक आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप वाको इंडिया लो किक रिंग फाइट के अंडर-18 में तुषार कुमार सिंह ने गोल्ड मैडल जीता है। तुषार घुटुआ दुर्गी मार्केट निवासी विश्राम सिंह व कमला देवी का पुत्र है। वह श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में कक्षा 11 वीं का छात्र है। तुषार ने फाइनल में झारखंड के ही रोशन कुमार को हराया। तुषार की सफलता पर परिजनों और स्कूल परिवार में हर्ष का माहौल है। तुषार ने कहा कि इस सफलता से काफी खुश हूं। इस जीत के साथ इंटरनेशनल के लिए भी क्वालीफाई कर चुका हूँ। आगे के लक्ष्य की तैयारी में जुट गया हूँ। परिवार और विद्यालय का लगातार सहयोग मिल रहा है। स्कूल के प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि तुषार ने अपनी सफलता से सभी को गौरवान्वित किया है। खेल के क्षेत्र में संभावनाएं काफी बढ़ गई है। बच्चों को खेलकूद में भी रुचि लेना चाहिए। तुषार के कोच प्रवीण कुमार समेत कई लोगों ने तुषार को बधाई दी है।
Leave a comment