रिपोर्ट सुमित कुमार पाठक पतरातु
डी ए वी स्कूल के पास खटाल निवासी नाम सुरेंद्र यादव अपने भैंस बांधकर लौटने के क्रम में पी टी पी एस डैम की और से अपनी चला कर आ रहा था
इसीक्रम में स्कूटी सवार मनु मधु ने सुरेंद्र यादव को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए पतरातू पुलिस पीसीआर के जसीमुद्दीन अंसारी ए एस आई और सशस्त्र बल ने घटनास्थल से पतरातु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
जहां डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने प्राथमिक इलाज कर , गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार मनु मधु जो केरला निवासी हैं और यहां पर निर्माणाधीन पी वी यू एन एल मैं रशियन हॉस्टल में कुक का काम करता है उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए रांची रिम्स रेफर किया गया।
Leave a comment