देवघर जिले सारवां से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है लोखरिया मोड के पास
हाईवा के चपेट में आने से एक लड़का एवं एक लड़की की मौत
ग्रामीणों के अनुसार दोनों अपाची मोटरसाइकिल से जिया खड़ा मेला देख कर अपने घर जा रहा था उसी दौरान लोखरिया मोड के पास सारवां की ओर से आ रही तेज गति से हाईवा के द्वारा जोरदार टक्कर मारा गया जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई
लडका सारवां प्रखंड के हरिकुरवा गांव के रहने वाला लखन पासवान 20 वर्ष पिता महेश पासवान और लड़की बंधना कुमारी18 वर्ष पिता प्रेम पासवान ग्राम घुरनिया थाना सारवां है रिश्ते में लडकी बंदना कुमारी का भाभी की भाई लगता था लड़का लखन पासवान हाईवे को पिछा कर
ग्रामीणों के द्वारा जिया खड़ा मेला में पकड़ लिया गया है समाचार लिखे जाने तक सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों मृतकों को अपने कब्जे में लेकर छान बीन कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का तैयारी कर रहे थे
देवघर जिले सारवां से जयप्रकाश यादव की रिपोर्ट
Leave a comment