रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो चीफ रामगढ़
रामगढ़ जिले में इन दिनों रफ्तार का कहर-सड़क दुर्घटना थम नहीं रहा आपको बताते चलें कि जिले में सड़क दुघर्टना निरंतर जारी है दुर्घटना में जानमाल की क्षति होने के बावजूद यहां आय प्रतिदिन सड़क दुघर्टना देखने सुनने को मिल रही है। आज देर रात फिर भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चैन गढ़ा ओवरब्रिज स्थित एक ट्रेलर की चपेटे में आने से बोलेरो बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें बैठे दो सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी अनुसार आज देर रात 12:10 मिनट पर मुरार कला एवं गड़के लारी निवासी jh01cg-6563 बोलेरो में सवार होकर पतरातु भुरकुंडा से अपने घर रामगढ़ की और जा रही थी जिस दौरान चैन गढ़ा ओवरब्रिज स्थित एक ट्रेलर की चपेटे में आने से सड़क दुघर्टना की शिकार हो गए वहीं घटनाक्रम के बाद ट्रेलर घटनास्थल से फरार हो गई। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही रोड एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल रामगढ़ में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा घायल व्यक्ति का इलाज की जा रही है।
Leave a comment