
राष्ट्रीय स्तर पर जिले के खिलाड़ियों का शामिल होना गौरव की बात : डॉ मुनीष गोविंद
हजारीबाग। झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग की ओर से बीते 28 व 29 मई को राष्ट्रीय खेल के लिए आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय खुली चयन प्रतियोगिता में हजारीबाग के पांच खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेल के लिए अपनी जगह बनाई। जिसके बाद हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के प्रशिक्षक चंदन कुमार ने आईसेक्ट विश्वविद्यालय में आवेदन के माध्यम से राष्ट्रीय खेल के लिए चयनित दो खिलाड़ियों के लिए आर्थिक सहयोग का आग्रह किया। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष इस आग्रह स्वीकार करते हुए आवेदन के अनुसार खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ साथ किट देकर खिलाड़ियों और उनके कोच चंदन कुमार को दिल्ली के लिए रवाना किया। बता दें कि 66वां राष्ट्रीय स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय खेल के लिए पुरुष वर्ग में बंटी कुमार अंडर 73 केजी और आलोक रंजन अंडर 45 केजी के लिए चयनित किए गए हैं। ये खिलाड़ी आगामी 6 जून से 12 जून तक दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम मॉडल टाउन में आयोजित 66वां राष्ट्रीय स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हजारीबाग जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में अपनी काबिलियत के बल पर शामिल हो रहें हैं, यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय पढ़ाई के साथ साथ खेल को बढ़ावा देने के पक्षधर है और विश्वविद्यालय की ओर से आने वाले समय में भी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सकारात्मक कदम उठाए जाते रहेंगे। वहीं कुलपति डॉ पीके नायक ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन कर वापस लौटने की उम्मीद जताई। ताइक्वांडो संघ के प्रशिक्षक चंदन कुमार ने भी आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव समेत विश्वविद्यालय परिवार का आभार जताया और कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय ने खिलाड़ियों का आर्थिक सहयोग और किट प्रदान कर ना सिर्फ खिलाड़ियों के हौसले बुलंद किए बल्कि खेल के प्रति समर्पण को भी जाहिर किया। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, एआर एडमिन विजय कुमार, एआर परीक्षा विभाग ललित मालवीय, एआर एकेडमिक माधवी मेहता, डीन डॉ बिनोद कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रोजीकांत, डॉ दिवाकर प्रसाद निराला, एकाउंटेंट हेड सौरभ सरकार, एचआर राजकुमार तिवारी, पीआरओ मो शमीम अहमद समेत विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों ने खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की कामना की है।
Leave a comment