रांची//नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटवा ओवरब्रिज के पास एक आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दो अज्ञात ऑटो सवारों ने युवती का अपहरण कर बेड़ो-इटकी के जंगलों में रात भर रखा और दुष्कर्म किया। अगली सुबह आरोपि उसे मुरगु के एक झोपड़ीनुमा होटल के पास छोड़कर फरार हो गए।
Leave a comment