रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: *प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों को पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत वर्तमान में कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान उपायुक्त ने प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत शेष सभी बच्चों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी योग्य संस्थानों का निबंधन सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।**बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा सभी को जानकारी दी गई कि झारखंड राज्य और राज्य के बाहर नामांकन लेने वाले छात्र छात्राओं हेतु शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शैक्षिक संस्थानों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण हेतु तिथि को 20 मार्च 2023, शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु छात्र छात्राओं के आवेदन प्रक्रिया की तिथि को 24 मार्च 2023 तक एवं संबंधित शैक्षणिक संस्थान के आईएनओ द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदनों के सत्यापन की तिथि को 25 मार्च 2023 तक विस्तारित किया गया है। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को उक्त का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, श्रम अधीक्षक, एसएमपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।*
Leave a comment