रामगढ़ जिले के भुरकुंडा बाजार पतरातू स्टेंड स्थित लक्ष्मण पान दुकान वा मछली दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनाक्रम को दिया अंजाम, जिसके बाद भुक्तभोगी ने भुरकुंडा ओपी में आज जानकारी दी, आपको बताते दें कि दुकान संचालक लक्ष्मण राणा को चोरी की घटना का दुकान खोलने के बाद पता चला देखा कि गल्ले खोलने कुल 3500 रुपए और दर्जनों बंडल सिगरेट और दुकान के कई समाग्री नहीं है। जिसके बाद देखा गया कि दुकान का छत एस्बेस्टस उखाड़ा गया है। देखने पर चोरी का घटनाक्रम का कंफर्म हुआ।बताते चले कि 15 दिनों पहले चोरों द्वारा भुरकुंडा थाना चौक स्थित जेनरल स्टोर में सेम इसी तरह चोरी की घटनाक्रम को अंजाम दिया था।तो चोर द्वारा कभी घरो में ताला तोड़कर चोरी की जा रही है। कहीं दुकान में चोरी हो रही है तो कहीं चोर बाइक उठा ले जा रहे हैं। वहीं पूरे मामले पर क्षेत्र वासियों में यह भी चर्चा है कि यह सभी घटना बढ़ती नशाखोरी ड्रग्स के कारण भी हो सकतें हैं जो क्षेत्र वासियों द्वारा क्याश लगाए जा रहे हैं।
Leave a comment