डकरा : खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरी स्थित साफिह नदी और दामोदर नदी से अवैध बालू का उठाव थमने का नाम नहीं ले रहा। रातों दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रेक्टर के माध्यम से अवैध बालू उत्खनन का कार्य तेजी से फल फूल रहा है ।

रातों दिन क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में बालू ढोया जा रहा है राय बुडमू मुख्य रास्ते पर बालू लदा ट्रेक्टरो का रेला लगा रहता है क्षेत्र से माफियाओं द्वारा बालू बुडमू के रास्ते रातु और रांची भेजा जाता है जहा बालू अधिक कीमत पर बेचा जाता है सूत्र बताते है पांच से छा हजार में बालू बेचा जाता है जब की इन दोनो नदियों ने बेरोक टोक के माफियाओं द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा है

स्थानीय प्रशाशन व अधिकारियों द्वारा बीच बीच मे बालू माफियाओं पर करवाई भी किया जाता है पर बालू माफियाओं ने सारे नियम कानून को ताक में रखकर नदी से खुलेआम दिन के उजाले में बालू का उठाव कर रहे है ।स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध बालू उठाव पर प्रतिबंध लगाने हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे बालू माफियाओं का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। चुरी के साफिह नदी और दामोदर नदी से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में ट्रेक्टर से बालू का उठाव होता है सूत्र की माने तो इस माफियाओं के सर पर नेताओ हाथ है

जिससे गाड़ी पकड़े जाने के बाद नेताओ द्वारा पैरवी कर गाड़ी को छुड़ा दिया जाता है करवाई नही होने के कारण बालू माफियाओं के मनोबल दिनप्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । वही क्षेत्र में चर्चा यह भी है इन माफियाओं पर स्थानीय प्रशासन का रहमो करम है यही वजह है कि क्षेत्र में बालू का अवैध उठाव जारी है अगर समय रहते बालू माफियाओं पर नकेल नही कशा गया तो नदी का अस्तित्व तो खतरे में पड़ेगा ही साथ ही साथ राजस्व की भी भारी नुकसान होगा।
Leave a comment