
हजारीबाग:समाज सेवी स शांति समिति सदस्य स राजद के वरिष्ठ नेता संजर मलिक ने कहा बे मौसम बरसात ने खोल दी नगर निगम की पोल वार्ड 21 का यह घनी आबादी से भरा पगमील फ्रेंड़स कॉलोनी रोड में हलकी बारिश में घुटनों भर पानी भर गया है इसके लिए मोहल्ले वासियों के साथ मैं ने कई बार जिला प्रशासन से तथा नगर निगम आयुक्त प्रभारी मंत्री के अलावा हर उस जगह लिखित आवेदन के साथ ही मौखिक वार्ता भी अधिकारियों से किये गए पर अभी तक इस अल्पसंख्यक बसती का सुध लेने की ज़हमत किसी ने आज की तारीख में भी नहीं उठाई अब प्रश्न ये उठता है कि नगर निगम का यह क्षेत्र जहां स्कुलें ,नर्सिंग होम, तथा मसजिदें हैं अवाम को चलने में दुर्घटना की संभावना हर समय बनी रहती एसे में सिर्फ टैक्स वसूलना और लोगों को रोड़ में पानी भर जाने निकासी नहीं क्ये जाने से होने वाली कठिनाइयों से निजात भी नहीं मिले कितना उचित है लोगों के आस छुट रहे विभागीय लापरवाही से जल्द इस ओर ध्यान आकृष्ट नहीं किया जाता है तो सड़क जाम कर आंदोलन को मजबूर होंगे चुंकी आने वाले दिनों में रमज़ान मुबारक शुरु होने वाला है और साथ ही राम नवी के साथ ईद भी है इन तेवहारों को भी देखते हुए इस कार्य में रुची लेते हुए पुरा किया जाए
Leave a comment