रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पटेल नगर स्थित एसएससी कैंपस वा अनमोल बचपन प्ले स्कूल मे वन महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर अनमोल बचपन प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने सितारों के द्वारा एक बेहतर संदेश दिया गया पर्यावरण को बचाने को लेकर नन्हे मुन्ने सितारों के द्वारा अपने घर से एक-एक पौधा लाया गया और हम सभी के बीच यह संदेश दिया गया कि हमें वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाए रखने की आवश्यकता है इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और पर्यावरण को सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में गर्मी के प्रकोप से बचा जा सके इस अवसर पर नन्हे मुन्ने सितारों ने हरा रंग का शर्ट पहन कर हरियाली का भी संदेश दियाबच्चों ने आम अमरूद जामुन कटहल एवं छायादार वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया लगाया अनमोल बचपन स्कूल के शिक्षकों के द्वारा वन महोत्सव के शुभ अवसर पर वन का महत्व के साथ-साथ पर्यावरण महत्व बच्चों के बीच बताया गया और कहां गए थे वृक्ष हमारा जीवन है यदि वृक्ष नहीं होंगे तो पृथ्वी पर जीवन लगभग समाप्त हो जाएगा उन्हें यह संदेश दिया गया हम सभी के जीवन में वृक्ष का बहुत अधिक महत्व है या पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है संस्था के निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव मनाया जाता है इसकी शुरुआत 1950 में कन्हैया लाल मनिका लाल मुंशी ने की थी वन महोत्सव का उद्देश्य हमारे वनों को उगाने और बचाने के महत्व को फैलाना और वनों की कटाई के प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जागरूक पैदा करना है इसके साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग को रोकना इससे ओजोन मंडल को अत्यधिक फायदा मिलता हैकार्यक्रम को सफल बनाने में अनमोल बचपन स्कूल की शिक्षिका काजल कुमारी उर्मिला कुमारी नमिता मिश्रा भूमि कुमारी कुमकुम कुमारी आकांक्षा कुमारी सुशीला एंथोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा
Leave a comment