रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
*स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शनिवार को यूनिसेफ सहयोगी संस्था डेवनेट द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया l अभियान में संयुक्त सचिव सह संयुक्त निदेशक इंद्रदेव मंडल ने बताया की रजरप्पा मंदिर झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है, यहाँ देश के कोने कोने से श्रद्धालु पूजा करने आते हैं ऐसे में यह आवश्यक है की मंदिर परिसर और आसपास की सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित हो, ताकि विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिके मंदिर रजरप्पा की सफाई की स्थिति को देखकर एक अच्छे विचार के साथ वापस लौटे I कार्यक्रम में डेवनेट संस्था के सचिव अमरेंद्र सिंह ने अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया, साथ ही अभियान के उद्देश्यों के संबंध में चर्चा किए I
आज के कार्यक्रम में यूनिसेफ से आए हुए ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सलाहकार संजय पांडे ने बताया कि अलग-अलग प्रकार के कचरा के निपटान के लिए कई प्रकार के विकल्प मौजूद है I चर्चा के पश्चात अभियान में शामिल सभी सदस्यों के द्वारा भेड़ा नदी तथा दामोदर नदी से प्लास्टिक एकत्रित किया गया, उसके पश्चात भेड़ा नदी पूल के नीचे जाली लगाया गया ताकि पानी के साथ बहकर आने वाला कचरा जाली में फस जाए और सफाई कर्मियों के द्वारा लगातार उनका सफाई सुनिश्चित किया जा सके।**इस दौरान उपस्थित सदस्यों का 5 टीम बनाकर मंदिर परिसर के आसपास स्थित सभी दुकानदारों के साथ संपर्क किया गया और उन्हें अपने दुकान में कूड़ेदान रखने हेतु प्रेरित किया गया I आज के कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, कनीय अभियंता, यूनिसेफ सहयोगी संस्था डेवनेट से कृष्ण मुरारी सिंह, निर्भय कुमार मोदी, घनश्याम साह, अनुरोध अग्रवाल, वरुण सिन्हा, सुजीत गिरी, विजय कुमार, मुखिया श्रीमती सुनीता देवी, जल सहिया, नाविक संघ के सदस्य, मंदिर परिसर के सफाई कर्मी, प्रखंड समन्वयक सोशल मोबिलाइजर आदि उपस्थित थे I*
Leave a comment