फादर्स डे के शुभ अवसर पर वासुदेव चैटर्जी स्मृति फाउंडेशन द्वारा तिपुदाना स्थित भारत सेवाश्रम संघ के प्रांगण मे बच्चों के बीच पाठन सामग्री का वितरण किया गया,जिसमे स्कूल बैग,कलर,पेन्सिल,कापी,पेन्सिल बाक्स, लंच बाक्स इत्यादि का वितरण किया गया ।
बारिस से बचाव के लिए छत्री का भी वितरण किया गया ।
फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राजीव चैटर्जी ने बताया कि समाज सेवा की प्रेरणा उन्हे उनके पिता स्वर्गीय वासुदेव चैटर्जी से विरासत मे मिली है।
यह फाउंडेशन निरंतर गरीब एंव जरूरतमंद की सेवा करता रहता है ।
भारत सेवाश्रम संघ के स्वामी भूतेश्वरानंद जी ने फाउंडेशन के कार्यो की प्रशंसा की ।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव चैटरजी, ताबुन चैटर्जी ,सचिव पवन कुमार झा, अनिल सराफ,छोटु सहदेव , सुभोजित, साकिब, राज ,अश्विनी एंव संस्था के अन्य कई सदस्य उपस्थित थे ।
Leave a comment