विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी शनिवार को रांची आने वाले हैं। अपने झारखंड दौरे के दौरान वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर समर्थन की अपील करेंगे। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि बी. सुदर्शन रेड्डी विपक्षी गठबंधन की रणनीति के तहत राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रमुख नेताओं से व्यक्तिगत संपर्क कर समर्थन जुटा रहे हैं। रांची दौरा भी इसी क्रम का हिस्सा है। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए जल्द ही चुनाव होने हैं, जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
Leave a comment