हजारीबाग/कटकमसांडी।
झारखंड सरकार के माननीय मंत्री श्री हफीजुल हसन के आवास पर आज शिष्टाचार भेंट के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सक्रिय नेता राजा खान नेताजी ने गुलदस्ता भेंट कर मंत्री महोदय का सम्मान किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास को लेकर सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई।
भेंट के दौरान राजा खान नेताजी ने कटकमसांडी प्रखंड से जुड़ी विभिन्न जमीनी समस्याओं को विस्तार से मंत्री महोदय के समक्ष रखा। उन्होंने सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं में तेजी से विकास कार्य कराने की आवश्यकता पर जोर दिया।
मंत्री श्री हफीजुल हसन ने पूरी गंभीरता से सभी समस्याओं को सुना और जनहित से जुड़े विकास कार्यों में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है और कटकमसांडी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
राजा खान नेताजी ने मंत्री महोदय के सकारात्मक रुख और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है, जिससे आम जनता को वास्तविक लाभ मिल रहा है।
इस मुलाकात को कटकमसांडी प्रखंड के लिए विकास की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Leave a comment