रामगढ़ जिले के पतरातू ग्राम सोलिया स्थित ईडेन इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को चौथा वर्षगांठ सह् वार्षिक महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीपीओ पतरातू वीरेंद्र चौधरी रहे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दरमियान छोटे-छोटे बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। छोटी बच्चियों ने नागपुरी गीतों से समा बांधा वहीं कई छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नाटकों के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन किया। वही कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शब्बीर अहमद संस्थापक अमेरिकन इंस्टीट्यूट, प्रियंका जैन प्रधानाचार्य चिरंजीवी एवं ईडेन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल मो समीर ने बच्चों को उनके द्वारा प्रदर्शित इन कार्यक्रमों के लिए सराहा। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अभिभावक एवं दर्शकों ने इन छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा दिखाए गए विभिन्न प्रकार के नाटक और गीत संगीत की भूरी भूरी प्रशंसा की। अपनी चौथी वर्षगांठ मना रहे ईडेन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल तथा उसके प्रिंसिपल मोहम्मद समीर ने उपस्थित सभी अभिभावकों एवं दशकों से कहा कि आगे भी आपके बच्चों के भविष्य के लिए जो भी जरूरी है वो कदम हमारे स्कूल के द्वारा वह उठाए जाएंगे। शिक्षा के प्रति हम कभी कोई कोताही नहीं बरतते वही अनुशासन हमारा प्रथम उद्देश्य रहा है। बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि शिक्षा का मंदिर कहा जाने वाला जो शब्द है वह विद्यालय से ही उत्पन्न होता है दूसरे शब्दों में हम विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कह सकते हैं और विद्यालय में सिर्फ पाठ्यक्रम की पढ़ाई न होकर अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को आगे लाने का प्रयास होना चाहिए जिससे बच्चों का चहुमुखी विकास हो सके। स्कूल के अन्य शिक्षकों में उमा सिंह, नैना झा, नताशा सिन्हा और अरमान राज् तथा राजकुमार एवं किशन कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
Leave a comment