बड़कागांव प्रखंड के महुंगाईकला पंचायत भवन में मंगलवार को बादाम कोल खनन परियोजना को लेकर प्रशासन और कंपनी की ओर से जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। इस जनसुनवाई में एनटीपीसी के अधिकारी, परियोजना से जुड़े प्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत तो सामान्य रही, लेकिन जैसे ही परियोजना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा शुरू हुई, स्थानीय रैयतों और ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और कुछ ही देर में स्थिति बेकाबू हो गई। ग्रामीणों की भीड़ ने अचानक कंपनी के अधिकारियों और पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया।
इस पथराव में एनटीपीसी के कई अधिकारी घायल हो गए। वहीं पुलिस प्रशासन और कंपनी के दर्जनों वाहनों के शीशे टूट गए। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
Leave a comment