भुरकुंडा के संकट मोचन हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारंभ हनुमान चालीसा के साथ किया गया, छोटे बच्चे कृष्ण और राधा बन कर सभी का मन मोह रहे थे।हनुमान चालीसा उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया तथा पूरे मंदिर को दियों से भव्य रूप से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार जी एवं बजरंग दल संयोजक दीपक ठाकुर जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।विश्व भर में हिंदुओं का प्रतिनिधत्व करने वाले संगठन विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस व षष्टिपूर्ति वर्ष में पदार्पण हुआ है तथा ये संकल्प लिया गया है की विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल भुरकुंडा समिति का विस्तार हर बस्ती और हर गांव तक होगा।अभी विश्व हिन्दू परिषद 105 देशों में और भारत में लगभग एक लाख गांव में कार्य करता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद सह मंत्री मनोज पोद्दार जी, बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर जी, जिला मंत्री छोटू वर्मा जी, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका सह भुरकुंडा खंड पालक अनामिका श्रीवास्तव, भुरकुंडा पंचायत मुखिया अजय पासवान जी, सांसद प्रतिनिधि योगेश दांगी जी भुरकुंडा खंड अध्यक्ष श्रवण कुमार, संयोजक किशोर कुमार, दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका स्नेहल शर्मा, निम्मी पंचायत दुर्गा वाहिनी संयोजिका नैना कुमारी, सह संयोजिका मुस्कान कुमारी, जवाहर नगर पंचायत के अध्यक्ष राज नायक, राजेश सिन्हा,अमित शर्मा, सुरक्षा प्रमुख अभिसेख सोनी और कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a comment