रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़, डॉ० दुष्यंत कुमार राघव ने जिले क मौसम पूर्वानुमान पर चर्चा करते हुए बताया कि आने वाले 5 दिनों में जिले में चमकीली व तीखी धूप निकलने के साथ जिले का अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 22.23 डिग्री सेल्सियस रहने और मध्यम गति की उष्ण हवा (10-12 किलोमीटर /घंटा की रफ्तार से) चलने की संभावना है।*इन दिनों में ही कभी-कभी आसमान में हल्के बादल आने से थोड़ी बहुत धूप से राहत मिल सकती है और जिले के कुछ भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन वज्रपात के साथ-साथ बूंदाबांदी सहित हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा भी देखने को मिल सकती है। जिससे तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।* *उन्होंने मौसम पूर्वानुमान आधारित कृषि सलाह में बताया कि इन दिनों में किसान खेती के काम सुबह और शाम के समय में करें दोपहर के समय बाहरी काम से बचे। मिट्टी की नमी को संरक्षित करने के लिए फसल अवशेषों, पुआल या पॉलिथीन से मल्चिंग करें। केवल शाम या सुबह के समय सिंचाई करें। पशुओं को धूप से बचाएं एवं कम से कम 4 बार स्वच्छ जल पीने को दे। हल्दी एवं अदरक की खेती के लिए किसान खेत तैयार करें। आम बगानों में फल के बढवार एवं फल के फटने से बचाव के लिए पेड़ो में सिंचाई करें। फल मक्खी से बचाव हेतु आम बगानों में फेरोमोन ट्रैप लगाये। किसान अपने मोबाइल में मौसम पूर्वानुमान एवं कृषि के लिए मेघदूत एप का उपयोग अवश्य करें।
Leave a comment