मकशूद को मिस्टर फ्रेशर व ज्योति को मिस फ्रेशर का ताज
हजारीबाग। विद्यार्थी जीवन बेहद अनमोल क्षण होता है, जिसमें सिर्फ शिक्षा ही प्राप्त नहीं की जाती बल्कि यह जीवन करियर निर्माण के लिए भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में विद्यार्थियों को चाहिए कि समय का सदुपयोग करें और भविष्य के सुनहरे सपनों को साकार कर माता-पिता, क्षेत्र, विश्वविद्यालय के साथ साथ देश का नाम रौशन करें। उक्त बातें आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने तरबा-खरबा स्थित विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस सभागार में सीएस एंड आईटी विभाग के सेमेस्टर तीन व पांच के विद्यार्थियों की ओर से सेमेस्टर एक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने के साथ साथ विद्यार्थियों को एक अच्छे इंसान बनाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय अपने कदम आगे बढ़ा रहा है, जिसमें लगातार सफलता प्राप्त हो रही है। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, सीएस एंड आईटी डीन डॉ बिनोद कुमार, एचओडी उदय रंजन सहित अन्य के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, जिसे मौजूद लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के आखिर में मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर की घोषणा की गई, जिसमें मिस्टर फ्रेशर मकशूद अहमद व ज्योति कुमारी को मिस फ्रेशर का ताज प्राप्त हुआ।विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने समय की अहमियत के मद्देनजर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर क्षण विद्यार्थियों के लिए अहम है, जिसमें वे ना सिर्फ ज्ञान अर्जित करते हैं बल्कि शिक्षा, सदाचार, माता-पिता की सेवा, सच बोलना जैसे सद्गुणों को अपनाकर देश के श्रेष्ठ नागरिक भी बनते हैं। मौके पर कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, सीएस एंड आईटी डीन डॉ बिनोद कुमार, एचओडी उदय रंजन के अलावा रविकांत कुमार, चंदा प्रसाद, प्रभात कुमार, तारा प्रसाद, राहुल कुमार, विजय लाल समेत विश्वविद्यालय कई प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं व कर्मियों और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
Leave a comment