खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् राशन संबंधी हर छोटी-बड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन, हजारीबाग के आपूर्ति विभाग ने एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।जिसकी आधिकारिक घोषणा आज गुरूवार को उपायुक्त नैंसी सहाय ने किया। राशन संबंधी किसी भी तरह की समस्या के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दी जा सकेंगी। उपायुक्त ने कहा कि आमजनों की सुविधा को बढ़ाते हुए आपूर्ति विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत की जा रही है। नंबर के जारी करने के बाद लोगों को इस सेवा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। हेल्पलाइन नंबर 9065846568 पर घर बैठे शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। इसके लिए शिकायतकर्ता का नाम, प्रखंड पता और मोबाइल नंबर और समस्या का विवरण दिया जाना होगा।
Leave a comment