धनबाद: गोविंदपुर ऊपर बाजार में GT रोड पर मंगलवार को हुए एक्सीडेंट में संगीता कुमारी (56) की मौत हो गई। वह बिहार के गया के एक सरकारी हॉस्पिटल में ANM थीं। उनका परिवार सरायढेला थाना इलाके के सुगियाडीह में रहता है। मंगलवार सुबह वह अपने पति सुनील कुमार सिंह के साथ स्कूटर (JH10CA 2550) से पूर्वी टुंडी थाना इलाके के मोहलीडीह ग्राम पंचायत के बिस्वाडीह गांव अपने घर जा रही थीं। इसी दौरान गोविंदपुर ऊपर बाजार के पास GT रोड के कोलकाता लेन पर एक 12 चक्के वाले ट्रक ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे गिर गए। उनके पति को कोई चोट नहीं आई, जबकि उनकी पत्नी संगीता कुमारी ट्रक के पहियों से कुचल गईं। घटनास्थल के पास रहने वाले वीरेंद्र रजक और दूसरे गांव वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल संगीता कुमारी को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सुगियाडीह और विसवाडीह गांव से कई लोग SNMMCH पहुंचे। गोविंदपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव उसके परिवार को सौंप दिया। सुनील सिंह ट्रक ड्राइवर है और बालू का कारोबार करता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना ट्रैफिक जाम की वजह से हुई। अगर GT रोड जाम होता, तो यह घटना नहीं होती। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक जाम की वजह से महिला पैदल सड़क पार करके अपने पति के लौटने का इंतजार कर रही थी। पति के आने के बाद वह अपनी स्कूटी पर बैठी। जब स्कूटी आगे बढ़ रही थी, तभी ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने यह भी बताया कि एलिवेटेड कंस्ट्रक्शन कंपनी ने GT रोड के किनारे डिवाइडर हटा दिया था, लेकिन उस जगह को समतल नहीं किया था। सड़क ऊबड़-खाबड़ है, जिससे दोपहिया वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
Leave a comment