झारखंड: झारखंड के लातेहार में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला जिले के चंदवा प्रखंड कार्यालय के पास का है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में गई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घर लौटते समय उस पर बिजली गिरी, जिससे वह बेहोश हो गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Leave a comment