
महिला सशक्तिकरण संगठन के भवन के लिए सदर विधायक ने किया पांच लाख की अनुशंसा
कटकमसांडी (हजारीबाग) झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से मंगलवार प्रखंड मुख्यालय परिसर में समुदाय संचालित प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया गया।मौके पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, बीडीओ वेदवंती कुमारी, सीओ अनिल कुमार बीससूत्री अध्यक्ष सरयू यादव ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यालय का उदघाटन किया। विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने बताया कि हजारों की संख्या में झारखंड की बेटियां रोजगार के लालच में महानगरों की ओर कूच कर रही हैं। महानगरों में प्लेसमेंट कंपनियों के नाम पर मानव व्यापार से जुड़े कुछ अपराधियों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से महिलाओं को प्रताड़ना दी जा रही है। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ऐसे लोगों को चिह्नित कर घर वापसी की व्यवस्था करता है। जेएसएलपीएस के ओर से कटकमसांडी प्रखंड के सैकड़ो महिला आत्मनिर्भरता की कहानी गढ़ रही है। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी को माध्यम बनाकर महिलाएं स्वावलंबी हो रहीं हैं। कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में भी अच्छी खासी संख्या में सक्रियता बढ़ी है। पूरे प्रखंड में करीब पांच सौ महिलाएं ऐसी है, जो व्यवसाय कर रही हैं। घर में ही खाद्य सामग्री या ऋंगार की दुकानें खोल कर बैठ गई हैं। वहीं 1500 महिलाएं पशुपालन कर रहीं हैं। कल तक सौ-पचास रुपये के लिए दूसरे पर आश्रित रहनी वाली महिलाएं आज पांच से सात हजार रुपये महीने की कमाई कर रहीं हैं और अपने घर का खर्च के साथ-साथ अपने बच्चों को बेहतर भविष्य भी दे रही हैं। फाउंडेशन के ओर से बताया गया है कि महिलाओं को बैंक के माध्यम से सस्ते ब्याज पर ऋण मुहैया कराया जाता है। उक्त राशि से महिलाएं स्वयं का व्यवसाय खड़ाकर सशक्त बन रही है। गौरतलब है कि महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार भी कई कदम उठा रही है। ताकि महिलाओं को न सिर्फ आत्मनिर्भर बल्कि स्वाबलंबी भी बनाया जा सके। मौके पर उपस्थित पूर्व जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता, कटकमसांडी के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत यादव, कटकमसांडी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति, बाबर अंसारी, अरविंद यादव, अनुराग मित्तल, शंभू पासवान आदि दर्जनों प्रबुद्धजन मौजूद थे।
Leave a comment