
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट हजारीबाग में आज *अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस* के अवसर पर निपुण समागम- 2024 के प्रतिभागियो द्वारा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. *करें योग रहें निरोग* की संकल्पना के साथ प्रतिभागी एवं योग शिक्षिका अनिता कुमारी द्वारा योगाभ्यास का सत्र करवाया गया साथ ही योग के लाभ एवं उसके महत्व पर विस्तारपूर्वक व्याख्या भी की गई.योग सत्र में डायट के प्राचार्य श्री दीपक कुमार के अलावा डायट संकाय सदस्य रंजीत कुमार वर्मा, महेंद्र कुमार गुप्ता वा राकेश रंजन, रवि पाठक, रूपा कुमारी,रोहित कुमार, रेणु कुमारीIPEL से आदित्य कुमार, संपर्क र से अमित कुमार, रूम टू रीड से सुजीत कुमार, सुशांति प्रधान,एवं प्रतिभागियों में किशोरी महतो, लक्ष्मण मेहता, प्रमोद कुमार दास, हरीम कूदसी, किशोरी सिंह, वासुदेव कश्यप, रजनीश कुमार एनुअल अंसारी, तुलसी दास,बसंत दास, श्वेता गुप्ता, अंजू बाला गुप्ता, दीपक राणा पौशाली बनर्जी, लक्ष्मी सर,प्रकाश अग्रवाल, रामदुलार राम,मिहिर मिश्रा, रुक्मिणी देवी, प्रताप साहा, सुबोध चौधरी, द्वारिका दास,, विनोद कुमार, मोहम्मद मुतिउर रहमान एवं कई अन्य प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया.योग दिवस पर अपने विचार रखते हुए प्राचार्य दीपक कुमार ने बताया कि योग से सिर्फ शरीर नहीं बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है. संकाय सदस्य रंजीत वर्मा द्वारा कहा गया कि योग मानसिक विकास का सबसे बड़ा साधन है. राकेश रंजन ने जीवन के विकास में युग की उपयोगिता पर बल दिया. सत्र के अंत राष्ट्र गान के साथ किया गया।
Leave a comment