रामगढ़। बिहार सरकार के भवन मंत्री सह झारखंड प्रभारी माननीय श्री अशोक चौधरी एवं राज्यसभा सांसद झारखंड प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री खीरू महतो झारखंड में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान रजरप्पा मां छीन्मस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना के दरमियान रामगढ़ परिसदन में युवा जदयू के जिला अध्यक्ष प्रदीप रजक के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।वही मंत्री जी ने भी जिला अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और बोला कि पार्टी में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें झारखंड में पार्टी की बहुत संभावनाएं हैं आने वाला समय में युवाओं के नेतृत्व में झारखंड में हमारी सरकार बनना तय है जरूरत है नीतीश कुमार के आदर्शों और उनके विचारों पर चलते हुए संगठन को मजबूत करने की। स्वागत करने वालों में राजु महतो, कुमेशवार महतो मनोज राम, महेंद्र तूरी, राकेश रजक आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
Leave a comment