
हजारीबाग कटकमसांडी प्रखंड अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने आज बीएलओ के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने पहचान पत्र को लेकर कड़े निर्देश दिए सभी के पहचान पत्र को अपडेट किया जाए और फोटो बदलने की प्रक्रिया को पूरा किया जाए जोकि कलर होना चाहिए और नए मतदाता को जोड़ने का कार्य पूरा होना चाहिए जिससे कि कोई भी मतदाता मतदान करने से छूट न जाए।प्रशिक्षण में बीएलओ को हिदायत दी गई कि किसी भी स्थिति में किसी भी पात्र नागरिक जो 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लिया है उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज होना ही चाहिए।
मतदाताओं के नाम विलोपन के मामले में पूरी सतर्कता एवं सावधानी से कार्य करने हेतु बीएलबी को हिदायत दिया गया। बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करें ताकि मतदाता सूची शुद्ध एवं त्रुटिरहित बन सके।
Leave a comment